Rail Kaushal Vikas Yojana 2024 Apply Online / प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2024 / rail kaushal vikas yojana 2024 apply online last date / प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना कोर्स लिस्ट

विषयवस्तु
Rail Kaushal Vikas yojana -जाने एक नज़र में
Scheme Organizer | Indian Railways |
Name Of Scheme | Rail Kaushal Vikas |
Apply Mode | Online |
New Training Batch Start | Oct. 2024 |
Last Date | 20 Sep. 2024 |
Training Duration | 18 Days to 3 Weeks |
Category | 10th Pas Jobs |
रेल कौशल विकास योजना भर्ती 2024 क्या है
Rail Kaushal Vikas Yojana Bharti – आइये जानते है कि रेल विकास योजना क्या है, इस योजना में अभ्यर्थियों को विभिन्न औद्योगिक फिल्ड में नौकरी पाने के लिए सरकार द्वारा फ्री ट्रेनिंग और सर्टिफिकेट दिया जाता है, जिससे वह किसी भी मान्यता प्राप्त क्षेत्र में अच्छे पैकेज वाला रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के तहत प्रशिक्षण कर रहे अभ्यर्थियों को मुफ्त में आवास और भोजन कि सुविधा दी जाती है। प्रशिक्षण पुरी करने के बाद उनको केवल प्रमाण पत्र दिया जाएगा, कोई पैसा नहीं बल्कि प्रशिक्षण बिल्कुल मुफ्त दिया जाएगा।
अगर आप इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
Rail Kaushal Vikas Yojana के लिए योग्यता क्या है
- आयु 18 से 35 वर्ष के बीच हो
- भारतीय नागरिक हो
- 10वीं परीक्षा उत्तीर्ण हो
- चिकित्सकीय रूप से एकदम स्वस्थ हो
Rail Kaushal Vikas Yojana के आवेदन की कुछ जरुरी जानकारी
अगर आप इस योजना के लिए आवेदन कर लिए है या करने जा रहे है तो आपको इन बातों का भी ध्यान देना चाहिये।
- ट्रेनिंग बेंच शुरू होने की जानकारी अभ्यर्थियों को ईमेल एवं मोबाइल नंबर के माध्यम से भेजी जाएगी
- किसी भी श्रेणी को धर्म जाति पंथ या नस्ल के आधार पर कोई आरक्षण नहीं
- किसी एक ही ट्रेड के लिए केवल एक बार ही प्रशिक्षित
- Certificate प्राप्त करने के लिए ट्रेनिंग के दौरान कम से कम 75% की उपस्थिति अनिवार्य
- ट्रेनिंग के बाद एक रिटर्न टेस्ट लिया जाएगा,
- टेस्ट में सफल अभ्यर्थियों को रेल कौशल योजना प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया जाएगा
- ट्रेनिंग के लिए जाते समय कोई भत्ता या परिवहन किराया नहीं मिलेगा
Rail Kaushal Vikas Yojana के लिए Selection Process क्या है
इस योजना में पंजीकरण करने वाले अभ्यर्थियों को निम्न तरिके से चुना जायेगा।
- कक्षा 10वीं में प्राप्त अधिकतम शैक्षणिक योग्यता अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा
- इसकी जानकारी आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के एक दिन बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी
- ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर भी आपको इसकी सूचना दी जाएगी
Rail Kaushal Vikas Yojana के लिए Trades क्या है
इस योजना के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को निम्नलिखित ट्रेड्स से सम्बन्धित फ्री प्रशिक्षण दिया जाएगा।
- AC Mechanic
- Bar Bending
- Basics of IT, S&T in Indian Railway Carpenter
- Communication Network & Surveillance System (CNSS)
- Computer Basics
- Concreting
- Electrical
- Electronics & Instrumentation
- Fitters
- Instrument Mechanic (Electrical & Electronic)
- Machinist
- Refrigeration & AC
- Technician Mechatronics
- Track laying
- Welding
रेल कौशल विकास योजना की आधिकारिक वेबसाइट railkvy.indianrailways पर जाएं। और आवेदन प्रक्रिया पुरी कर ले।

यहांं तक पढने के लिए आपका शुक्रिया, हम पुरी तरह से कोशिश करते है की प्रत्येक लेख मे कोई गलती न हो उसके बाद भी कोई गलती होती हैं तो हम आपसे उस गलती के लिए माफी मांगते है। कृप्या आप इस प्रकरण में हमे अवगत करें जिससे हम उसे जल्द से जल्द सुधार कर सकें। तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखें और अपने आस-पास ऐसे माहौल बनायें की महिलायें अपने आपको सुरक्षित महशुस करें,धन्यवाद।
इन्हे भी पढे-
- मुख्यमंत्री निजुत मोइना योजना
- स्वयं योजना ओडिशा
- शौचालय योजना
- मुख्यमंत्री निजुत मोइना योजना
- कृषक ओडिशा योजना
kumar gaurav sir ki current affairs ki class notes ke liye click here