subhadra yojana status check odisha true report 2024

subhadra yojana status

एक नज़र में- subhadra yojana status

योजना का नामसुभद्रा योजना / Subhadra Yojana
किसने शुरु कियाओडिसा सरकार द्वारा
कहा शुरु हुआओडिसा
कब शुरु हुआ2024
कौन लोग पात्र होंगेकेवल ओडिसा कि महिलायें
उम्र21 से 60 वर्ष कि महिलायें
कितनी राशि मिलेगी10 हज़ार प्रति साल
कितने साल मिलेगीकेवल 5 साल तक
प्रकारदो किस्तों मे
उद्देश्यडिजिटल लेन देन को बढावा देना

क्या है सुभद्रा योजना 2024

Subhadra Yojana – इस योजना को ओडिशा सरकार ने महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को मजबूत करने के लिए लायी है। इस योजना के अंतर्गत , सरकार द्वारा दो किस्तों मे पात्र महिलाओं को 10 हज़ार रुपिये देगी जो अगले 5 सालो तक हर साल दी जानी है इस तरह से 5 सालों में सरकार द्वारा ओडिसा राज्य के महिलाओं को 50 हज़ार की राशि दि जायेगी।

सुभद्रा योजना के लाभार्थी

अब हम जानते है की इस योजना के लिए कौन कौन से लोग लाभार्थी हो सकते है तो जैसा कि मैंने पहले ही बता दिया है कि इसके लिये लाभार्थी कि उम्र 21 से 60 वर्ष की ओडिसा राज्य की महिलाएं हो तो इसका लाभ ले सकती हैं।

इन्हें भी पढे- उद्योगिनी योजना

अगर कोई महिला जिसे कोई सरकारी पद या सेवा में हो और उसे उसका पारितोसक के रुप मे 1500 या उससे ज्यादा मिलता हो तो वह इस योजना के लिए पात्र नहीं है।

subhadra yojana rejected list in odisha / subhadra yojana rejected list 2024

subhadra yojana rejected list in odisha अगर आपने इस योजना के लिए आवेदन किया है और आप जानना चाहते है कि कही आपका फार्म तो रद्द नही हो गया है तो इसके लिए आपको सरकार के आधिकारिक साइट पे जाना होगा।

subhadra yojana rejected list 2024 आधिकारिक साइट – subhadra.odisha.gov.in

subhadra yojana status check odisha 2024

अगर आपने इस योजना के लिए आवेदन क्या है और subhadra yojana status देखना चाहते है तो आप यहाँ क्लिक करें

यहांं तक पढने के लिए आपका शुक्रिया, हम पुरी तरह से कोशिश करते है की प्रत्येक लेख मे कोई गलती न हो उसके बाद भी कोई गलती होती हैं तो हम आपसे उस गलती के लिए माफी मांगते है। कृप्या आप इस प्रकरण में हमे अवगत करें जिससे हम उसे जल्द से जल्द सुधार कर सकें। तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखें और अपने आस-पास ऐसे माहौल बनायें की महिलायें अपने आपको सुरक्षित महशुस करें,धन्यवाद।

इन्हे भी पढे-

kumar gaurav sir ki current affairs ki class notes ke liye click here

Leave a Comment