Sukanya Samriddhi Yojana- आज हम हर घर का सम्मान होती हैं बेटियां, माता-पिता का अभिमान होती हैं बेटियां इस लाईन से ही इस पोस्ट की शुरुवात करते है मतलब साफ है आज हम जिस योजना की बात करे तो वह योजना इसी लाईन पे आधारित है यानी बेटियों पे । तो चलिये शुरु करते है बिल्कुल शुरुवात से।
नमस्कार दोस्तों मै आज एक बार फिर से अपका आपके अपने पोस्ट मे स्वागत करता हुँ आज हम जिस योजना की बात करेंगे वह है Sukanya Samriddhi Yojana इसमे जानेगे कि यह योजना क्या है इसका हम कैसे लाभ ले सकते है। इसी तरह कि तमाम लेकिन जरुरी सूचनाओं को जानने की कोशीश करेंगे।
विषयवस्तु
Sukanya Samriddhi Yojana क्या है ?
भारत सरकार द्वारा Sukanya Samriddhi Yojana को बेटियों के भविष्य में होने वाले खर्चे जैसे पढ़ाई, उच्च शिक्षा एवं शादी आदि के लिए शुरू किया गया है ताकि उसके माता पिता को अपने बेटियों की भविष्य की चिंता न हो और वे उनका लालन-पालन अच्छे से कर सके।
यह योजना मोदी सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत शुरू की गई सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं मे से एक है। इसे प्रधानमंत्री ने 22 जनवरी 2015 को हरियाणा के पानीपत में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ‘ योजना का शुभारंभ करते हुए सुकन्या समृद्धि खाता की घोषणा किये थे।
सुकन्या समृद्धि योजना एक नजर में-
योजना का नाम | Sukanya Samriddhi Yojana |
शुरू किया | केंद्र सरकार द्वारा |
लाभार्थी की उम्र | 10 वर्ष से कम उम्र की बालिकाएं |
इसका उद्देश्य | बेटियों की भविष्य को सुरक्षित करना |
इस योजना का लाभ | बेटियों की उच्च शिक्षा एवं शादी में होने वाले खर्च के लिए बचत। |
निवेश राशि | न्यूनतम रु250 से लेकर अधिकतम 1.5 लाख रूपये तक |
किस वर्ष में | 22 जनवरी 2015 को हरियाणा से |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.india.gov.in/sukanya-samriddhi-yojna |
सुकन्या समृद्धि योजना का उद्देश्य
आपने अब तक जाना कि Sukanya Samriddhi Yojana क्या है और इसके लिए कौन पात्र है अब जानेंगे कि इस योजना को लाने का मुख्य उद्देश्य क्या है। इस योजना से बालिकाओं के भविष्य को सुरक्षित करना है अधिकांश बेटियों के जन्म होने पर गरीब परिवार के अभिभावक परेशान हो जाते है कि उनकी बेटी का भविष्य कैसा होगा, उनकी पढ़ाई लिखाई एवं शादी के खर्चे को लेकर हमेशा उनके मन मेंंएक डर बना रहता है।
ऐसे ही और तमाम तरह कि चिंताओं को देखते हुए केंद्र सरकार ने सुकन्या योजना को शुरू किया ताकी गरीब परिवार चिंता मुक्त हो सके।अब कोई भी गरीब परिवार से संबंध रखने वाले लोग भी आसानी से अपनी बेटी के भविष्य के लिए बचत खाता खुलवा कर उसमें निवेश कर सकते हैं। जिससे बेटियों के बड़े हो जाने पर उन अभिभावकों को पैसे की कोई चिंता करने की जरुरत नहीं पड़ेगी और बेटियां भी आत्मनिर्भर बन सकेंगीं।
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए क्या है विशेषताएं
अब देखते है कि Sukanya Samriddhi Yojana कि विशेषता क्या है तो इस के लिये मैने नीचे लिख रखा है आईए देखते है
- बालिका की उम्र 10 वर्ष से कम होनी चाहिए।
- कम से कम 250 रूपए और अधिकतम 1.5 लाख रूपए जमा एक वित्त वर्ष में
- खोलने की तिथि से 14 वर्ष तक जमा कराना होगा
- एक परिवार में दोे से अधिक बालिकाओं का खाता नहीं खुल सकता हालांकि जुड़वां बच्चे होने की स्थिति में संबंधित प्रमाण-पत्र प्रस्तुत कर तीसरा खाता भी खुल सकता है
- खाते का संचालन बालिका के माता-पिता 10 वर्ष की आयु तक कर सकते हैं
- उच्च शिक्षा के लिए 18 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद जमा राशि का 50% निकाल सकते हैं।
- कोई राशि जमा नहीं करने पर प्रतिवर्ष ₹50 का पेनल्टी लग सकता है
नोट- अगर आपकी बेटी ने योजना शुरू होने के एक साल पहले भी 10 वर्ष की आयु प्राप्त कर ली हो, तो ऎसी बेटियों के खाते भी खुलवाए जा सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए पात्रता मापदंड क्या है?
तो दोस्तो अब तक आपने Sukanya Samriddhi Yojana से जुडी तमाम बाते6 जान लिये तो अब देखते है कि उसके लिए इस योजना मे जाने के लिए पात्रता क्या है-
- कन्या एवं उसके माता पिता देश के स्थाई निवासी हो
- एक परिवार की केवल दो बालिकाओं का ही खाता खोला जा सकता है।
- बालिका की उम्र 10 वर्ष से कम होनी चाहिए।
- एक कन्या के नाम से केवल एक ही खाता खुल सकता है।
- केवल डाकघर अथवा अधिकृत बैंक शाखा मे ही
- 8.2% प्रति वर्ष वर्ष
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
इस योजना मे अगर आप अपनी बच्ची का खाता खुलवाना चाहते है तो बस आपको कुछ ज्यादा नही करना है इसके लिए आपको बस कुछ आसान से काम करने है जैसे-
- बालिका का जन्म प्रमाण पत्र हो
- माता पिता का आधार कार्ड / पैन कार्ड / पहचान पत्र हो
- निवास प्रमाण पत्र भी हो
- बैंक या डाकघर द्वारा मांगे गए दस्तावेज
- पासपोर्ट साइज फोटो
अब अगर आपने इतना सब कुछ कर लिया तो बस अब आपने लगभग पूरा कर ही लिया है बस आपको अपने नजदीकी डाकघर अथवा अधिकृत बैंक शाखा मे जा कर बैंक कर्मचारी से मिल कर अपना काम करवा सकते है।
सुकन्या समृद्धि योजना 2024 के तहत अकाउंट कैसे खोलें
- अभिभावक को अपने नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस जाना होगा
- यहां से उन्हें आवेदन फॉर्म प्राप्त कर ले
- सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक भर ले
- मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को फॉर्म के साथ संलग्न कर दें
- अब बैंक या पोस्ट ऑफिस जाकर आवेदन फॉर्म जमा कर दे
- इस प्रकार आप अपनी बिटिया का खाता इस योजना के तहत खुलवा सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना से जमा राशि कब निकाल सकते हैं
तो अब खाता खुल गया उसमे आपने पैसे भी डाल दिये है तो ये पैसे हम कब कब निकाल सकते है अगर निकालना चाहते हैं तो आप निम्न स्थिति में जमा की गई धनराशि निकाल सकते हैं।
- यदि बालिका की आयु 18 वर्ष पूरी होने पर आप या वह स्वम् उच्च शिक्षा के लिए जमा राशि का 50% निकाल सकती हैं।
- लेकिन साल में एक ही बार और अधिकतम 5 साल तक किस्त में धनराशि निकाली जा सकती है।
- इस योजना में 14 वर्षों तक निवेश करना अनिवार्य है।
Sukanya Samriddhi Yojana किन परिस्थितियों में SSY खाता बंद किया जा सकता है
आप इन परिस्थितियों में सुकन्या खाता को 18 वर्ष की आयु पूरी होने से पहले बंद करा सकते है और खाते में जमा राशि निकाल सकते हैं।
- कन्या की शादी होने की स्थिति में
- खाताधारक की मृत्यु होने की स्थिति में
- खाता जारी रखने के लिए आर्थिक रूप से असमर्थ होने पर
Sukanya Samriddhi Yojana संपर्क करें-
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.india.gov.in/sukanya-samriddhi-yojna |
हेल्पलाइन नंबर (टोल फ्री नंबर) | 18002666868 |
हर घर का सम्मान होती हैं बेटियां,
माता-पिता का अभिमान होती हैं बेटियां।
यहांं तक पढने के लिए आपका शुक्रिया, हम पुरी तरह से कोशिश करते है की प्रत्येक लेख मे कोई गलती न हो उसके बाद भी कोई गलती होती हैं तो हम आपसे उस गलती के लिए माफी मांगते है। कृप्या आप इस प्रकरण में हमे अवगत करें जिससे हम उसे जल्द से जल्द सुधार कर सकें। तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखें और अपने आस-पास ऐसे माहौल बनायें की महिलायें अपने आपको सुरक्षित महशुस करें,धन्यवाद।
kumar gaurav sir ki current affairs ki class notes ke liye click here
इन्हे भी पढे-
1 thought on “Sukanya Samriddhi Yojana in hindi । सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) 2024। true report in hindi”