TATA AIA Life Insurance with true report in hindi 2025

क्या है TATA AIA Life Insurance

TATA AIA Life Insurance – टाटा एआईए एक व्यापक और विस्तृत अवधि की संपूर्ण सुरक्षा बीमा योजना है। जो आपको आपके परिवार के वित्तीय भविष्य की सुरक्षा के लिए फ्लेक्सिबल योजना का विकल्प प्रदान करती है।

TATA AIA Life Insurance
TATA AIA Life Insurance

अगर आप इस योजना को लेते है और आपकी मृत्यु किसी कारण से हो जाये तो आप इस योजना का लाभ ले सकते है इसके लिए बस आपको निम्नलिखित मृत्यु लाभ विकल्पों में से कोई भी विकल्प को चुन सकते हैं-

  • लाइफ
  • लाइफ प्लस
  • लाइफ इनकम
  • क्रेडिट प्रोटेक्ट

क्या है TATA AIA Life Insurance के पालिसी प्लान

 इस प्लान में तुरंत लाभ का प्रावधान है जैसे- जो अस्पताल में भर्ती होने, गंभीर बीमारी, आकस्मिक मृत्यु, स्थायी विकलांगता के साथ जीवन कवर में। इस प्लान को लेने के लिए भुगतान के कई सारे विकल्प मौजुद है जैसे-

  • एकल
  • वार्षिक
  • अर्ध-वार्षिक
  • त्रैमासिक
  • मासिक
इन्हे भी जानें- एलआईसी बीमा सखी योजना

इस प्लान की शुरुवात कबसे हुआ है

टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को भारत में शुरु करने के लिए 12 फरवरी, 2001 को लाइसेंस दिया गया तथा 1 अप्रैल, 2001 को इसका परिचालन शुरू हुआ।

कुछ और इंश्योरेंस कम्पनियां जो भारत मे सबसे बेस्ट है-

भारत में सर्वश्रेष्ठ टर्म इंश्योरेंस कंपनियों का संक्षिप्त अवलोकन

  • TATA एआईए लाइफ इंश्योरेंस
  • LIC भारतीय जीवन बीमा निगम
  • ADITYA बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस
  • HDFC लाइफ इंश्योरेंस प्लान
  • MAX लाइफ इंश्योरेंस
  • BAJAJ आलियांज़ लाइफ़ इंश्योरेंस
  • SBI लाइफ़ इंश्योरेंस
  • ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस

इन प्लान मे से एक पे हम बात कर चुके है और आगे भी हम इन सभी योजनाओं पे बात करेंगे तब तक आप हमारे साथ जुडे रहे।

यहांं तक पढने के लिए आपका शुक्रिया, हम पुरी तरह से कोशिश करते है की प्रत्येक लेख मे कोई गलती न हो उसके बाद भी कोई गलती होती हैं तो हम आपसे उस गलती के लिए माफी मांगते है। कृप्या आप इस प्रकरण में हमे अवगत करें जिससे हम उसे जल्द से जल्द सुधार कर सकें। तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखें और अपने आस-पास ऐसे माहौल बनायें की महिलायें अपने आपको सुरक्षित महशुस करें,धन्यवाद।

kumar gaurav sir ki current affairs ki class notes ke liye click here

इन्हे भी पढे-

Leave a Comment