विषयवस्तु
Wrok From Home online job
Wrok From Home online job – नमस्कार दोस्तों, आज एक बार फिर से आप सभी का आपके अपने पोस्ट में स्वागत करता हुँ आज हम कोई योजना पे बात नही करने वाले बल्कि आज हम पैसे कैसे कमाएं इस पर बात करने वाले है। जी हाँ दोस्तों आज हम Work From Home के बारें में बात करेंगे जिसमे हम बताएँगे कि आप कैसे आनलाईन पढा के पैसे कमा सकते है वो भी एक – दो हज़ार नही बल्कि महीने के 20 हजार तक आइये जानते है कि इसके लिये हमे क्या करना होगा। चलिये शुरु करते है बिल्कुल शुरुवात से।
Wrok From Home क्या है?
सबसे पहले तो हम ये जानते है की ये Wrok From Home है क्या तो दोस्तों ये शब्द कोरोना काल से बहुत ही ज्यादा प्रचलित हुआ। जब पुरे देश में बंदी यानी लाकडाउन लगा तो ये शब्द सबके जुबान पे आया इसमे कोई कम्पनी अपने कर्मचारियों से उनके घर से ही काम करने को कहती है। जिसमे कम्पनी और कर्मचारी दोनो को फायदा होता है। यानी आप अब तक तो जान ही गये होंगे की Wrok From Home में क्या होता है।
Work From Home किस किस फिल्ड में कर सकते है
Work From Home Teacher jobs for freshar- आप Work From Home मे बहुत सारे काम कर सकते है जैसे-
- बच्चों को पढा के
- किसी को घर बैठे कोई स्किल सिखा के
- खाना बनाना सिखा के इत्यादि।
Online teaching jobs work from home part time for students
इस बदलते दौर मे जहा हर कोई आनलाइन आ रहा है तो इस मामले मे ऑनलाइन टीचिंग कैसे पीछे रहता यह भी आज के समय में एक लोकप्रिय और सुविधाजनक विकल्प बन गया है। इसके माध्यम से न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव आया है, बल्कि यह एक अच्छी आमदनी का भी स्रोत बनगया है। ऐसे में अगर आप एक शिक्षक हैं या पढाई के क्षेत्र में रुचि रखते हैं, या फिर आप छात्र है तो आप ऑनलाइन पढा के महीने का 20 हजार रुपये तक आराम से कमा सकते हैं।
फायदे क्या है Online Teaching के आइये जानते है?
ऑनलाइन टीचिंग उन लोगो के लिए सबसे ज्यादा सही रहता है जो ज्यादा बाहर जाना पसंद नही करते है इसमे समय और स्थान की भी कोई बाध्यता नहीं होती। इसमें आप घर बैठे ही किसी भी समय अपने छात्रों को पढ़ा सकते हैं। इसमें एक फायदा यह भी होता है की अगर आप आनलाइन पढा रहे है तो आप दुनिया भर के छात्रों तक अपनी पहुँच आसानी से बना सकते हैं। यह आपके ज्ञान और कौशल के साथ साथ आपको वैश्विक स्तर एक पहचान भी देता है, जिससे आपकी शिक्षा का दायरा भी बढ़ जाता है। इसका सबसे बेहतर उदाहरण डा. विकास दिव्यकिर्ती सर है।
Online Teaching के लिए आपको कौन कौन सी चीजों की आवश्यकता होगी
जब आप इसके लिए तैयार हो जायेंगे तो आपको यह भी समझना होगा की हमे अपने से दुर बैठे लोगों से जुडने के लिए एक माध्यम की आवश्यकता होती है और वो है इंटरनेट, कंप्यूटर और उसके साथ एक कैमरा और आवाज के लिए अच्छा सा माइक्रोफोन। ये सभी चिजें जब आपके पास होगी तो ही आप इस क्षेत्र में आ सकते है।
अगर आप इसको और बेहतर बनाना चाहते है तो आपको लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम (LMS) भी आनी चाहिये अब आप पुछेंगे की यह क्या है तो भाई ये कोई नया वस्तु नही है इससे आप अपने ऑनलाइन कोर्सेस को व्यवस्थित और संचालित करने मे मदद ले सकते है यानी आप इसकी सहायता से अपने क्लास की वीडियो, चार्ट, स्लाइड्स और अन्य शिक्षण सामग्री को आसानी से बना सकते है, जो आपके शिक्षण को अधिक प्रभावी बनाते हैं। इसके लिए आप Moodle, Canvas, और Google Classroom आदि का प्रयोग कर सकते है।
ऑनलाइन टीचिंग स्टार्ट कैसे करें
अब आते है अपने पोस्ट की सबसे अहम मुद्दे पर की हम ऑनलाइन टीचिंग कैसे करें इसके लिए आप तरह तरह के तरीके अपना सकते है जिसमे आप अपने आस पास के स्कूल में सम्पर्क कर सकते है या अपने आस पास कोई कोचिंग मे विजिट कर सकते है । ये तो हमने कुछ आसान से तरीके बताये है और हमे पता है आप इसको जानके लिए नही आये है तो अब चलते है की हमें इसको कैसे शुरु करनी चाहिये।
सबसे पहले आपको अपने रुचि और ज्ञान के हिसाब से कोई भी विषय को चुन ले और फिर विषय से सम्बंधित लोगो से सम्पर्क करें। इसके लिए आपको पहले अपने विषय के बारें में वीडियो लेक्चर, पीडीएफ, और प्रेजेंटेशन स्लाइड्स आदि बनाने होंगे क्योकि आपको भी नही पता होगा की आप किनको पढाने वाले है और वो कहा है। जिस तरह से आप कभी आफलाइन क्लास लेने गये होंगे तो आप भी पहले अपने शिक्षक के बारें मे पता किये होंगे या उसका डेमो लिये होंगे ठिक उसी प्रकार इसमे भी आपको पहले अपने विषय का डेमो देना होगा और उसके लिए आपको ये सब करना ही होगा।
ऑनलाइन टीचिंग कहाँ स्टार्ट करें
जब आप उपर बताई गई सारी चीजें कर लिये हो तो अब आपको अपने विडियो को आनलाइन करना होगा और इसके लिए बहुत सारे प्लेटफार्म है जैसे Udemy, Coursera, और Teachable। आप इसमे अपने नाम से एकाउंट बना के वीडियो लेक्चर, पीडीएफ, और प्रेजेंटेशन स्लाइड्स को इस पर अपलोड कर दे। इसके अलवा आप instagram aur linkedin जैसे सोशल प्लेट्फार्म पर भी एकाउंट बनाके अपना adds चला सकते है। इस्के लिए आप मुफ्त डेमो कक्षा आयोजित करें जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देख सके और आपसे जुड सके।
और अन्त में आप अपने कोर्स के लिए एक वाजिब फीस निर्धारित करें और इसके लिए आसान और भरोसेमंद पेमेंट तरीका अपनाये। इस तरह से आप आनलाइन पढाके पैसे कमा सकते है।
linkedin पे एकाउंट बनाने के लिए क्लिक करें।
online teaching jobs work from home part time
आप अगर घर बैठे ट्युशन पढा के पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए हम्ने उपर बता दिया है जो थोडा सा समय लेगा इसके अलावा आप लोगों से जाके बात कर सकते है जैसे आप किसी भी कालोनी मे चले जाइये या आपके आस पास कोई स्कूल हो तो वहा जाके भी बात कर सकते है या आप एक पोस्टटर बनाइए और उसे ऐसी जगह लगाइये जहा बहुत सी महिलाए आती हो इसके लिए आप किसी अपार्टमेंट को देख सकते है।
यहांं तक पढने के लिए आपका शुक्रिया, हम पुरी तरह से कोशिश करते है की प्रत्येक लेख मे कोई गलती न हो उसके बाद भी कोई गलती होती हैं तो हम आपसे उस गलती के लिए माफी मांगते है। कृप्या आप इस प्रकरण में हमे अवगत करें जिससे हम उसे जल्द से जल्द सुधार कर सकें। तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखें और अपने आस-पास ऐसे माहौल बनायें की महिलायें अपने आपको सुरक्षित महशुस करें,धन्यवाद।
इन्हे भी पढे-